कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मोमो बनाने की इकाई और उसके गोदाम में आग लगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को इनके फरार मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आग लगने की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
अधिकारी ने बताया कि मालिक गंगाधर दास फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है।
उन्होंने बताया कि दास की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है और उसका मोबाइल फोन बंद है।” उन्होंने बताया, “छापेमारी की जा रही है और सभी संभावित स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।”
अधिकारी ने बताया कि भीषण आग में अब तक कम से कम आठ लोगों की जान जा चुकी है जबकि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के लगभग 13 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के पूर्वी छारा निवासी दास पिछले चार दशकों से सजावट के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से खेजुरी में दास के आवास पर ताला लगा हुआ है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, “हम लापता लोगों की पहचान करने और उनके परिवारों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
रविवार देर रात नाजिराबाद स्थित कारखाने व गोदाम में आग लग गई थी, जिससे पूरी इमारत जलकर राख हो गई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को लापता लोगों के घरों का दौरा किया और परिवारों को सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी यू.आर. इस्माइल ने कहा कि कई परिवार के सदस्य गणतंत्र दिवस की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत हादसा स्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा, ‘हम प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं, और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।’ साथ ही इस्माइल ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को आनंदपुर में राहत कार्यों में समन्वय के लिए तैनात किया गया है।
खबरों के मुताबिक लगभग चार बीघा भूमि पर फैली आनंदपुर इकाई में कथित तौर पर 150 से 200 श्रमिक कार्यरत थे और इसमें प्लास्टिक के फूल, लकड़ी, कपड़ा, कुर्सियां और अन्य सजावटी सामग्री जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों को बड़ी संख्या में एकत्र किया जाता था।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संभवतः ज्वलनशील सामग्री की बड़ी मात्रा की उपस्थिति के कारण आग तेजी से फैली।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
