scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशप्रधानमंत्री 28 जनवरी को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री 28 जनवरी को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक ‘एनसीसी पीएम रैली’ को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रैली का विषय ‘राष्ट्र प्रथम – कर्तव्य निष्ठा युवा’ है, जो भारत के युवाओं में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाता है।

यह रैली महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के भव्य समापन का प्रतीक होगी, जिसमें देश भर से 2,406 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 898 महिला कैडेट शामिल थीं।

इस रैली में 21 विदेशी देशों के 207 युवा और अधिकारी भी भाग लेंगे।

इस अवसर पर, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट, राष्ट्रीय रंगशाला और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सेवा और चरित्र विकास में उनकी भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments