अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) नेपाल में ‘जेन जेड’ के विरोध प्रदर्शन के दौरान नेपाली जेल से फरार हुए गुजरात के अहमदाबाद निवासी आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया था।
अपराध शाखा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के समन्वित प्रयास के बाद आरोपी धर्मेश चुनारा का पता लगाया। ठक्करबापा नगर रोड निवासी चुनारा पिछले साल नेपाल में फैली अशांति के दौरान काठमांडू की भद्रा जेल से फरार हो गया था।
अधिकारी, वर्तमान में विदेश मंत्रालय और नेपाल के अधिकारियों के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही व आरोपी के संभावित प्रत्यर्पण के संबंध में समन्वय कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि जुलाई 2025 में बैंकॉक-नेपाल उड़ान संख्या टीजी-319 में सवार होकर बैंकॉक से नेपाल पहुंचे चुनारा के पास से लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य का 13 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ पकड़ा गया था, जिसके बाद नेपाल के अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई के बाद उसे भद्रा जेल भेज दिया था।
चुनारा और कुछ भारतीय सहित अन्य कैदी, प्रदर्शनकारियों द्वारा भद्रा जेल पर धावा बोलने के बाद भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि नेपाल सरकार ने भागे हुए कैदियों की एक सूची जारी की, जिसके आधार पर दिल्ली स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुजरात के गांधीनगर स्थित सीआईडी अपराध शाखा सहित भारत के सभी राज्यों को उनकी जानकारी भेजी।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, चुनारा ने भारत-नेपाल सनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया और फिर अहमदाबाद आया।
उन्होंने बताया कि चुनारा को कानूनी कार्यवाही के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
