scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशममता बनर्जी ने बंगाल चुनावों से पहले अशांति फैलाने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी

ममता बनर्जी ने बंगाल चुनावों से पहले अशांति फैलाने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी

Text Size:

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि आगामी चुनावों से पहले राज्य में अशांति फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने और उकसावे में न आने का आग्रह किया।

किसी का नाम लिए बिना बनर्जी ने दावा किया कि कुछ ताकतें चुनावी लाभ के लिए राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

दक्षिण कोलकाता के सिरिटी में पुनर्निर्मित शवदाह गृह का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने और शहर के दक्षिणी भाग में ही वाटगंज के दोई घाट में एक नए शवदाह गृह की आधारशिला रखने के बाद वह राज्य सचिवालय में एक बैठक को संबोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग चुनावी लाभ के लिए दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें 365 दिन एक साथ रहना है। यह बंगाल सबका है।’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर किसी खास समुदाय के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो सड़कें और रेल की पटरियां अवरुद्ध हो जाती हैं और वह नहीं चाहतीं कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो।

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सभी लोग सद्भाव से एक साथ रहें।’

बनर्जी ने अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न पर भी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘अन्य राज्यों के लगभग 1.5 करोड़ लोग बंगाल में काम करते हैं, लेकिन यहां कोई उन्हें परेशान नहीं करता। लेकिन जब हमारे मजदूर राज्य से बाहर काम करने जाते हैं, तो उन्हें गंभीर अत्याचारों का सामना करना पड़ता है।’

मौजूदा स्थिति को देखते हुए बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों से पश्चिम बंगाल लौटने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments