(तस्वीरों के साथ)
पणजी, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और राज्य में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने एवं जनता के साथ जुड़ाव को प्रगाढ़ करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि विपक्षी दल इस तटीय प्रदेश में प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली ‘भ्रष्ट एवं तानाशाह’ भाजपा सरकार को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
इस बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गिरीश चोडणकर और विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ भी उपस्थित थे।
पाटकर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस जनहितैषी मुद्दों को उठाने और भविष्य की तैयारी करने के अपने दृष्टिकोण में एकजुट, केंद्रित और अनुशासित है।
उन्होंने कहा, ‘‘ (पार्टी के राष्ट्रीय) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, गोवा डेस्क प्रभारी माणिकराव ठाकरे, सीडब्ल्यूसी सदस्य गिरीश चोडणकर एवं गोवा के विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ के साथ व्यापक और विस्तृत समीक्षा के बाद, गोवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता संगठन को मजबूत करने, जनता के साथ जुड़ाव बढ़ाने एवं भविष्य के लिए जिम्मेदारी से तैयारी करने के लिए और पुष्ट हुई है।’’
पाटकर ने कहा कि गोवा में कांग्रेस 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक जिम्मेदार और जनोन्मुखी सरकार बनाने के लिए जनादेश हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
