scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशफ्लाईओवर के बीच में चार लेन से दो लेन का होने पर एमएमआरडीए की हुई आलोचना

फ्लाईओवर के बीच में चार लेन से दो लेन का होने पर एमएमआरडीए की हुई आलोचना

Text Size:

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर में नवनिर्मित फ्लाईओवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आलोचना और उपहास का पात्र बन गया है, जिसमें फ्लाईओवर बीच में ही चार लेन से दो लेन का हो जाता है। हालांकि, अधिकारियों ने दावा किया कि यह स्थान की कमी का परिणाम है, न कि डिजाइन की खामी है।

मुंबई क्षेत्र के लिए योजना और विकास निकाय, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने भायंदर पूर्व में ‘डबल डेकर’ फ्लाईओवर का निर्माण किया है।

इस ढांचे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस योजना का मजाक उड़ाया और आशंका जताई कि यह डिजाइन दुर्घटनाओं का ना सही लेकिन यातायात जाम का कारण भी बन सकता है। कुछ लोगों को इससे भोपाल के उस फ्लाईओवर की याद आ गई जिसमें 90 डिग्री का मोड़ था।

एक व्यक्ति ने लिखा, ‘मुंबई में 100 करोड़ रुपये में बनने वाले ’डबल डेकर’ फ्लाईओवर का डिज़ाइन देखिए। चार लेन अचानक सिकुड़कर सिर्फ दो लेन में बदल जाती हैं। रात में सफर की कल्पना कीजिए। इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना।’

कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल ने भी इस मामले को लेकर भाजपा सरकारों को निशाना बनाया।

विपक्षी दल ने कहा, “महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग का चमत्कार… चाहे मध्यप्रदेश हो या महाराष्ट्र, भाजपा सरकार के शासन में ऐसे जानलेवा चमत्कार आम हो गए हैं।’

हालांकि, एमएमआरडीए ने फ्लाईओवर का बचाव किया। उसने कहा कि यह ‘अचानक संकरा’ नहीं होता है, और चार लेन से दो लेन में परिवर्तन जगह की कमी और भविष्य की योजना संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

राज्य सरकार की एजेंसी ने एक बयान में कहा, “योजना के अनुसार फ्लाईओवर को भायंदर ईस्ट के लिए दो लेन और भायंदर वेस्ट को जोड़ने के लिए भविष्य की दो लेनों के साथ डिज़ाइन किया गया है।”

एजेंसी ने बताया कि चूंकि संरेखण (अलाइनमेंट) के हिसाब से भायंदर ईस्ट वाला हिस्सा पहले आता है, इसलिए फिलहाल चार लेन, दो लेन में बदल जाती हैं।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments