बैंकॉक, 27 जनवरी (भाषा) भारत की अश्मिता चालिहा ने मंगलवार को यहां थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो कड़े मुकाबले जीतकर महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
गुवाहाटी की 26 साल की खिलाड़ी ने अपने पहले क्वालिफिकेशन मैच में चीनी ताइपे की हंग यी-टिंग को 42 मिनट में 21-15, 12-21, 21-12 से शिकस्त दी।
इसके बाद अश्मिता ने कोरिया की किम जू यून की कड़ी चुनौती को 45 मिनट में 21-11, 10-21, 21-16 से खत्म किया।
अब मुख्य ड्रॉ में उनका सामना हमवतन देविका सिहाग से होगा।
एक अन्य मैच में श्रेया लेले क्वालिफिकेशन चरण में इंडोनेशिया की नी कडेक धिंडा अमर्त्या प्रतावी से 12-21, 21-12, 15-21 से हार गईं।
मिश्रित युगल क्वालिफिकेशन में एम जगलान और एल जगलान एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे के बो-युआन चेन और सुंग यी-ह्सुआन से 12-21 8-21 से हार गए।
पी कृष्णमूर्ति रॉय और एस प्रतीक के पुरुष युगल में मलेशिया के चौथे वरीयता प्राप्त एन अजरीन और टैन डब्ल्यू के से 20-22, 20-22 से हार गए।
महिला युगल जोड़ी अश्विनी भट के और शिखा गौतम को 33 मिनट में इंडोनेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त एफ कुसुमा और एम पुष्पितासारी से 14-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
