scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशसीपीडब्ल्यूडी की झांकी में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को दर्शाया गया

सीपीडब्ल्यूडी की झांकी में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को दर्शाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस परेड के दौरान केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की झांकी में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ की झलक देखने को मिली।

सीपीडब्ल्यूडी ने इस बात का उल्लेख किया कि स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रीय चेतना को आकार देने में प्रतिष्ठित गीत के स्थायी महत्व की पुष्टि करते हुए, राष्ट्र ने 7 नवंबर, 2025 को ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाई।

झांकी के सामने वाले हिस्से में एक जलती हुई मशाल दिखाई गई। यह इस बात को दर्शाती है कि कैसे राष्ट्रगीत ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ देशभक्ति, एकता और प्रतिरोध की भावना को प्रज्वलित किया तथा पीढ़ियों को पराधीनता को चुनौती देने के लिए प्रेरित किया।

झांकी के पिछले भाग में वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को दर्शाया गया।

विशेष रूप से प्राकृतिक और मनमोहक फूलों से तैयार की गई झांकी ने लोगों को मनभावन दृश्य का अनुभव प्रदान किया।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments