पथनमथिट्ठा (केरल), 25 जनवरी (भाषा) पत्तनमथिट्ठा जिले के कलेक्टर प्रेम कृष्णन एस. ने रविवार को कहा कि जब उनका आधिकारिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, तब उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी, इसलिए उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं।
कोन्नी के पास एक निजी कार ने शुक्रवार को कलेक्टर के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया और दुर्घटना में कलेक्टर, उनके सुरक्षा अधिकारी और चालक घायल हो गए।
कृष्णन ने हालांकि, एक टीवी चैनल को बताया कि सभी ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, इसलिए चोटें गंभीर नहीं थीं।
उन्होंने बताया कि वे गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे और सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिसकी वजह से जब गाड़ी को टक्कर लगी और वह पलटी, तो वे इधर-उधर नहीं गिरे।
उन्होंने कहा, ‘‘सीट बेल्ट पहने होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए मुझे गाड़ी से बाहर निकालना भी आसान था।’’
कृष्णन ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि एक वाहन तेज गति से गलत लेन में आकर 2-3 वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और दूसरी दिशा से आ रही उनकी कार से टकरा गया।
उन्होंने कहा, “हम अपनी लेन में सही तरीके से चल रहे थे, लेकिन दूसरा वाहन गलत दिशा से हमारी ओर आ रहा था। हालांकि मेरे ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, फिर भी दूसरी कार हमारी कार से टकरा गई और उसे पलट दिया।
दोषी वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे वाहन में सवार चारों लोग भी घायल हो गए।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
