बेंगलुरु, 25 जनवरी (भाषा) स्पिनर सारांश जैन और सागर सोलंकी ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे मध्य प्रदेश ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन कर्नाटक को 217 रन से करारी शिकस्त दी।
मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी सुबह छह विकेट पर 204 रन से आगे बढ़ाई और आठ विकेट पर 229 रन पर उसे समाप्त घोषित कर दिया। इस तरह से मध्य प्रदेश में कर्नाटक के सामने 362 रन का लक्ष्य रखा। कर्नाटक की टीम हालांकि 144 रन पर ढेर हो गई।
ऑफ स्पिनर जैन ने 37 रन देकर तीन जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सोलंकी ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। पहली पारी में 92 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज केवी अनीश ने कर्नाटक की तरफ से सर्वाधिक 57 रन बनाए।
चोटिल करुण नायर की अनुपस्थिति भी आठ बार के चैंपियन की हार का कारण बना जो चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
इस जीत से मध्य प्रदेश 22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि कर्नाटक (21 अंक) शीर्ष से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया।
ग्रुप बी में महाराष्ट्र ने गोवा को आठ विकेट से हराकर 24 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
कर्नाटक को नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए 29 जनवरी से मुल्लांपुर में खेले जाने वाले अपने अंतिम लीग मैच में पंजाब को हराना होगा, क्योंकि सौराष्ट्र (19 अंक) भी ग्रुप बी में दावेदार है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
