scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशतमिलनाडु : पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे स्टालिन

तमिलनाडु : पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन रविवार को 43 पुलिस अधिकारियों और खुफिया इकाई में एक विशेष शाखा सहायक को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे। यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति से मिली।

पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा ‘खुफिया क्षेत्र में उत्कृष्टता एवं विशेष अभियानों में उत्कृष्टता के लिए पदक’ की घोषणा की गई थी। यह पदक प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि “इस वर्ष, मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस, 2026 के अवसर पर 43 पुलिस अधिकारियों और खुफिया इकाई में एक विशेष शाखा सहायक को ‘खुफिया में उत्कृष्टता एवं विशेष अभियानों में उत्कृष्टता के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री पदक’ प्रदान करने का आदेश दिया है।”

प्रत्येक विजेता को 10 ग्राम भार का स्वर्ण पदक एवं 25,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि ये पदक मुख्यमंत्री द्वारा एक उपयुक्त तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments