scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमरिपोर्टभोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए अलग-अलग व्यवस्था, SC के आदेश पर धार प्रशासन अलर्ट

भोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए अलग-अलग व्यवस्था, SC के आदेश पर धार प्रशासन अलर्ट

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि पूरे शहर में पुलिस और RAF की तैनाती की गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों समुदायों से सहिष्णुता, सामंजस्य और आपसी भाईचारे के साथ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. प्रशासन का उद्देश्य यही है कि कोई भी गतिविधि कानून व्यवस्था को प्रभावित न करे.

Text Size:

भोपाल/धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला परिसर में 23 जनवरी को बसंत पंचमी और जुमे की नमाज एक साथ पड़ने के मद्देनजर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भोजशाला परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती की गई है.

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन कराया जाएगा. इसी क्रम में 22 जनवरी को जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश और उसकी भावना से अवगत कराया. प्रशासन ने भोजशाला परिसर में दोनों समुदायों के लिए पूजा और नमाज की पृथक व्यवस्था सुनिश्चित की है.

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि पूरे शहर में पुलिस और RAF की तैनाती की गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों समुदायों से सहिष्णुता, सामंजस्य और आपसी भाईचारे के साथ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. प्रशासन का उद्देश्य यही है कि कोई भी गतिविधि कानून व्यवस्था को प्रभावित न करे.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार हिंदू समुदाय को पूर्व निर्धारित स्थान पर पूजा की अनुमति होगी, जबकि मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज के लिए अलग स्थान, अलग प्रवेश और निर्गम की व्यवस्था की गई है. पूजा और नमाज के समय को भी पूरी तरह पृथक रखा जाएगा, ताकि दोनों धार्मिक गतिविधियां निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सकें. प्रशासन ने दोनों पक्षों को सुरक्षित स्मारक क्षेत्रों को छोड़कर प्रवेश और निकासी के विकल्पों की जानकारी भी दी है.

share & View comments