scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश और डीपी वर्ल्ड के बीच एमओयू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश और डीपी वर्ल्ड के बीच एमओयू

इस एमओयू के माध्यम से औद्योगिक विकास और निवेश सहयोग से जुड़े विषयों पर सहमति बनी है, जिससे राज्य में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापारिक गतिविधियों और निवेश को नई गति मिलने की संभावना है.

Text Size:

दावोस: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन और वैश्विक लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. डीपी वर्ल्ड का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में स्थित है.

मध्यप्रदेश शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई तथा डीपी वर्ल्ड की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वित्त व व्यवसाय विकास अधिकारी अनिल मोहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर डीपी वर्ल्ड के समूह अध्यक्ष सुल्तान अहमद बिन सुलायेम भी उपस्थित रहे.

इस एमओयू के माध्यम से औद्योगिक विकास और निवेश सहयोग से जुड़े विषयों पर सहमति बनी है, जिससे राज्य में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापारिक गतिविधियों और निवेश को नई गति मिलने की संभावना है. यह समझौता मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक सप्लाई चेन नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है.

एमओयू के अंतर्गत डीपी वर्ल्ड द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर राज्य की औद्योगिक नीतियों, निवेश के लिए अनुकूल वातावरण और मजबूत बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

एमओयू के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और औपचारिक रूप से समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया. यह समझौता ज्ञापन मध्यप्रदेश को लॉजिस्टिक्स और व्यापार के क्षेत्र में एक सशक्त केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

share & View comments