scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशक्वात्रा ने भारत-अमेरिका मादक पदार्थ रोधी सहयोग की समीक्षा की

क्वात्रा ने भारत-अमेरिका मादक पदार्थ रोधी सहयोग की समीक्षा की

Text Size:

वाशिंगटन, 22 जनवरी (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में मादक पदार्थों के खिलाफ द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान दोनों पक्षों ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी प्रवर्तन और मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि क्वात्रा ने मादक पदार्थों के खिलाफ सहयोग पर भारत-अमेरिका मादक पदार्थ नीति ढांचे के कार्यकारी समूह की बैठक में उद्घाटन भाषण दिया।

दूतावास के मुताबिक इस मौके पर क्वात्रा के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय (ओएनडीसीपी) की निदेशक सारा कार्टर भी मौजूद थीं।

पोस्ट के मुताबिक, ‘‘चर्चाओं में मादक पदार्थों की तस्करी और मादक पदार्थों के उत्पादन में इस्तेमाल रसायनों के दुरुपयोग के खतरों से निपटने के लिए किए जा रहे आपसी प्रयासों और निरंतर सहयोग की प्रगति की समीक्षा की गई।’’

भारत-अमेरिका मादक पदार्थ नीति ढांचा कार्यकारी समूह एक द्विपक्षीय उच्च स्तरीय निकाय है जिसे दोनों देशों के बीच मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक रणनीति और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग की निगरानी और कार्यान्वयन के लिए स्थापित किया गया है।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments