अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोवंश संरक्षण को तकनीकी मजबूती देते हुए अयोध्या जिले के सभी 87 गो-आश्रय स्थलों को सीसीटीवी निगरानी से जोड़ दिया है.
सोलर और सिम बेस्ड कैमरों के जरिए अब गो-आश्रयों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. प्रत्येक गोशाला में दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे प्रवेश द्वार और अंदर की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.
विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से सभी गो-आश्रयों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है, जबकि मोबाइल ऐप के माध्यम से भी व्यवस्थाएं देखी जा सकती हैं.
इस व्यवस्था से 14,800 निराश्रित गोवंशों की देख-रेख, सुरक्षा और पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी निगरानी से गो-आश्रयों की व्यवस्थाएं पहले से अधिक प्रभावी और भरोसेमंद बनी हैं.
