scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशदुनिया भारत को बेंगलुरु के नजरिए से देखती है: डीके शिवकुमार

दुनिया भारत को बेंगलुरु के नजरिए से देखती है: डीके शिवकुमार

Text Size:

(बरुण झा)

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने वैश्विक निवेशकों के बीच देश के शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में कर्नाटक की वकालत करते हुए बुधवार को कहा कि दुनिया भारत को बेंगलुरु के नजरिए से देखती है।

शिवकुमार ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दावोस में सीखने के लिए बहुत कुछ है और वह दुनिया भर के विभिन्न नेताओं से मिले हैं, और वह यह महसूस करते हैं कि भारत को बेंगलुरु के माध्यम से देखा जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के नेता यही कहते हैं। और मैं उन्हें कर्नाटक का महत्व बता रहा हूं और यह बता रहा हूं कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन राज्य है। ’’

यहां पहली बार आए शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक उद्योग जगत के सभी वर्गों के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है।

शिवकुमार ने कहा कि प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में कई अवसर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक निवेशक पूरे राज्य में आवागमन को लेकर हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर रख रहे हैं और वे दो-स्तरीय और तीन-स्तरीय शहरों में किए जा रहे कार्यों में भी रुचि रखते हैं।’’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ बेंगलुरु में हम मेट्रो, फ्लाईओवर, पास, सुरंगों और कई अन्य चीजों पर भारी निवेश कर रहे हैं। सभी का मानना ​​है कि बेंगलुरु बहुत सुरक्षित है, यहां प्रदूषण नहीं है और मौसम और संस्कृति भी शानदार हैं।’’

शिवकुमार ने कहा कि वह अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब समेत कई विदेशी नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments