scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशब्रिटिश हिंदुओं ने बांग्लादेश में हुए हमलों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

ब्रिटिश हिंदुओं ने बांग्लादेश में हुए हमलों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

Text Size:

लंदन, 21 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश में कथित तौर पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ब्रिटिश हिंदू और बांग्लादेशी प्रवासी समूह बुधवार को लंदन के ‘पार्लियामेंट स्क्वायर’ में एकत्र हुए और ब्रिटिश सरकार से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

शाम को बारिश के बावजूद छोटे बच्चों समेत परिवार इकट्ठा हुए और उन्होंने ‘बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाओ’ लिखे हुए पोस्टर लहराए, साथ ही ‘हिंदुओं की हत्या बंद करो’ के नारे भी गूंजे।

‘हिंदू काउंसिल यूके’ ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदुओं को ‘‘ईशनिंदा के झूठे आरोपों में लगभग रोजाना मारा जा रहा है।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments