scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा किया

ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा किया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ )

दावोस, 21 जनवरी (भाषा)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर अपने इस दावे को दोहराया कि उन्होंने कई अन्य युद्धों की तरह पिछले साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रुकवाया था।

ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ)की वार्षिक बैठक में अपने विशेष संबोधन में यह भी कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की आवश्यकता है। उन्होंने इसे भूमि नहीं बल्कि बर्फ का एक विशाल टुकड़ा बताया।

उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका, चीन और रूस के बीच स्थित है और इसलिए हमें रणनीतिक कारणों से इसकी आवश्यकता है, न कि बर्फ के नीचे दबे दुर्लभ खनिजों की विशाल मात्रा के लिए।

ट्रंप ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हमने जब ग्रीनलैंड को बचाया था और डेनमार्क को सौंपा था तब हम एक शक्तिशाली देश थे, लेकिन अब हम उससे कहीं अधिक शक्तिशाली हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद डेनमार्क को लौटाना हमारी मूर्खता थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों से खचाखच भरे सभागार में अपने भाषण की शुरुआत उपस्थित ‘‘बहुत सारे दोस्तों’’ और ‘‘कुछ दुश्मनों’’ का अभिवादन करते हुए की। उन्होंने यूरोप, नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन), स्वच्छ ऊर्जा के समर्थकों और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों, जिनमें ‘‘नींद में डूबे’’ जो बाइडन भी शामिल हैं, पर तीखा हमला किया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments