ज्यूरिख: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक 2026 में भाग लेने के लिए स्विट्ज़रलैंड पहुंचे. ज्यूरिख एयरपोर्ट पर स्विट्ज़रलैंड और लिकटेंस्टीन में भारतीय दूतावास की प्रथम सचिव वीना तिर्की ने उनका स्वागत किया.
दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि WEF दावोस 2026 में मुख्यमंत्री की भागीदारी के दौरान राज्य के विनिर्माण, बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश और रणनीतिक सहयोग के अवसरों को प्रमुखता से रखा जाएगा.
दावोस रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के बाद राज्यों को भी WEF जैसे वैश्विक मंचों का उपयोग कर निवेश आकर्षित करना चाहिए.
WEF दावोस 2026 में भारत की मजबूत मौजूदगी है, जिसमें केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल हैं. यह सम्मेलन 19 से 23 जनवरी 2026 तक दावोस-क्लॉस्टर्स में आयोजित हो रहा है.
