वडोदरा, 20 जनवरी (भाषा ) मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच का स्कोर इस प्रकार है ।
मुंबई इंडियंस महिला :
साजीवन साजना बो शर्मा 9
हीली मैथ्यूज बो काप 12
नेट स्किवेर ब्रंट नाबाद 65
हरमनप्रीत कौर का हैमिल्टन बो श्रीचरणी 41
निकोला कारी का राणा बो श्रीचरणी 12
अमनजोत कौर का ली बो श्रीचरणी 3
संस्कृति गुप्ता नाबाद 10
अतिरिक्त : दो रन
योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन
विकेट पतन : 1-21, 2-21, 3-99, 4-130, 5-134
गेंदबाजी :
काप 4 . 0 . 8 . 1
हैमिल्टन 4 . 0 . 36 . 0
शर्मा 4 . 0 . 36 . 1
श्रीचरणी 4 . 0 . 33 . 3
राणा 3 . 0 . 27 . 0
वर्मा 1 . 0 . 14 . 0
जारी भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
