scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतराजस्थान की उद्यमशीलता प्रवृत्ति को वैश्विक अवसरों में बदलें: राज्यपाल बागड़े

राजस्थान की उद्यमशीलता प्रवृत्ति को वैश्विक अवसरों में बदलें: राज्यपाल बागड़े

Text Size:

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को कहा कि देश के औद्योगिक विकास का प्रमुख आधार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मध्यम उद्यम ही हैं।

उन्होंने कहा कि इसी से लाखों परिवारों को रोजगार मिलता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। इसलिए इन पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

राज्यपाल ने ‘राजस्थान इंडस्ट्री एंड एसएमई समिट’ को मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में शुरू से ही उद्यमशीलता की प्रवृति रही है। इस प्रवृत्ति को वैश्विक अवसरों में बदलते हुए भविष्य की असीम संभावनाओं के लिए मिलकर काम किया जाए।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों का ही सबसे बड़ा योगदान होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने भारत के तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व के 28 राष्ट्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि देश तेजी से सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहा है।

राज्यपाल ने भारत के उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

बागड़े ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा एवं खनन से लेकर वस्त्र, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग उत्पाद और पर्यटन आदि क्षेत्रों की अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे राजस्थान आने वाले वर्षों में बड़ा औद्योगिक राज्य बनेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय उद्योग के लिए अभूतपूर्व अवसर लेकर आ रहा है और राजस्थान इस परिवर्तन के दौर में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।

इससे पहले कार्यक्रम में राज्यपाल ने अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले श्रेष्ठ उद्यमियों को ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया।

भाषा पृथ्वी

मनीषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments