बांदा (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में एक मृत व्यक्ति की तेरहवीं के दौरान उसके बेटे की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने के दौरान परिवार के चार अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कुलपहाड़ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविकांत गोंड ने मंगलवार को बताया कि रविवार को अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में मृतक रामकृपाल की तेरहवीं का कार्यक्रम था और इसी दौरान उसके बेटे विकास (25) की गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी।
उन्होंने बताया कि शाम को विकास शौच के लिए घर से बाहर गया, तभी कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय विकास ने दम तोड़ दिया।
सीओ ने बताया कि इस हमले में बीच-बचाव कर रहे परिवार के चार सदस्य भी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है और विकास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
भाषा सं आनन्द
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
