नोएडा, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा सेक्टर-150 में पानी से भरे 20 फुट एक गड्ढे में डूबने से हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले की जानकारी लेने के लिए सोमवार दोपहर एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे।
एसडीएम गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या प्राधिकरण की लापरवाही से यह हादसा हुआ है तो वह चुप्पी साध गए।
उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है और मामले की जांच जारी है।”
वहीं हादसे के दो दिन बाद भी युवराज की कार अब भी बेसमेंट के उस गड्ढे में फंसी हुई है, जिसमें पानी भरा हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण बेसमेंट और गड्ढे से पानी निकालने के लिए पंप लगाने की तैयारी कर रहा है और पानी पूरी तरह निकलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम कार को बाहर निकालने की कार्रवाई करेगी।
युवराज मेहता के पिता ने सोमवार को हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन किया और इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
पिता का कहना है कि मामले में लापरवाही के लिए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
