अमरावती, 19 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हिमंत विश्व शर्मा को स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने वाले असम के पहले मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को बधाई दी।
नायडू ने शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर असम का प्रतिनिधित्व करके इतिहास रच दिया है।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने ज्यूरिख में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने वाले असम के पहले मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री 19 से 22 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड की चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को ज्यूरिख पहुंचे।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के लिए ज्यूरिख पहुंचा हूं, जो दावोस-क्लोस्टर्स में आयोजित हो रही है। ‘संवाद की भावना’ विषय के तहत आयोजित यह बैठक अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का एक और गौरवपूर्ण अवसर है।’’
ज्यूरिख पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात की।
आधिकारिक बैठकों के बाद, नायडू का तेलुगु प्रवासी समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
भाषा
गोला सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
