scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम

अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम

Text Size:

लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल(एसटीएफ) ने एक अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के सरगना को रविवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, बल की टीम ने ‘मेव गैंग’ के सरगना इमरान उर्फ अनवर खां को प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र में अमरेहा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। बुलंदशहर के सलेमपुर के रहने वाले खां पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

बयान के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि खां रीवा-प्रयागराज राजमार्ग पर अमरेहा तिराहे के पास मौजूद है और मौके पर पहुंची एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खां पर चित्रकूट, प्रयागराज और कौशाम्बी में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।

एसटीएफ के मुताबिक, खां ने पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2020 में घूरपुर क्षेत्र में उसने अपने साथियों सिराज, आमिर, फखरूद्दीन, जाबिर, भीम सिंह और रामआसरे के साथ मिलकर डकैती की एक घटना को अंजाम दिया था और वे लोग समूह बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय लूट, चोरी या डकैती के लिए स्थान, मकान आदि का चयन करके घटना को अंजाम देते हैं।

इसने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और झारखण्ड आदि राज्यों में भी आपराधिक वारदात अंजाम देते रहे हैं।

बयान के मुताबिक, खां ने यह बात भी कुबूल की है कि दिसंबर 2025 में उसके गिरोह के लोगों ने एक बर्तन की दुकान और मकान में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी मगर घर के लोगों के विरोध करने पर वे उनकी पिटाई करके मौके से भाग गये थे। इस सिलसिले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसटीएफ ने बताया कि खां गिरफ्तारी से बचने के लिये चित्रकूट स्थित बरगढ़ कस्बे में अपनी ससुराल में छुपकर रह रहा था। वह आज किसी काम से प्रयागराज आया था।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments