scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलचिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के लिए केवल सशर्त अनुमति दी गई है: परमेश्वर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के लिए केवल सशर्त अनुमति दी गई है: परमेश्वर

Text Size:

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करने की अनुमति केवल सशर्त आधार पर दी गई है, जो निर्धारित सुरक्षा मानदंडों के सख्त अनुपालन पर निर्भर है।

परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से कहा कि स्टेडियम की स्थिति की जांच करने के लिए न्यायमूर्ति जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा समिति की सिफारिशों के आधार पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने विस्तृत निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट पेश की। उस रिपोर्ट के आधार पर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को मैच आयोजित करने की अनुमति दी गई है।’’

परमेश्वर ने कहा कि केएससीए पर कई विशिष्ट शर्तें लगाई गई हैं और किसी भी मैच से पहले स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘समिति द्वारा अनुशंसित सभी संशोधन और सुधारात्मक उपाय निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाने चाहिए। केएससीए ने पहले ही काम शुरू कर दिया है और लिखित आश्वासन दिया है कि सभी जरूरी बदलाव किए जाएंगे।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments