कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान रविवार को बेलडांगा के प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे, जिसकी इस सप्ताह की शुरुआत में झारखंड में अप्राकृतिक मौत होने के कारण मुर्शिदाबाद में हिंसा फैल गई थी।
पठान ने मजदूर के घर पहुंचकर परिवार को हरसंभव सहायता देने का वादा किया।
तृणमूल सांसद ने 30-वर्षीय अलाउद्दीन शेख के परिजन से मुलाकात की, जिसका शव पड़ोसी राज्य में एक आश्रय स्थल में लटका हुआ मिला था। शव शुक्रवार को बेलडांगा में मजदूर के घर लाया गया था।
पठान ने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं मुर्शिदाबाद और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों से संबंध रखने वाले गरीब बांग्ला-भाषी प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न और उनपर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। वे आजीविका की तलाश में राज्य के बाहर जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य सांसद एवं विधायक इस मुद्दे को संबंधित राज्यों के प्रशासन के साथ उठा रहे हैं। हम इस मुद्दे को नियमित रूप से उठा रहे हैं। मैं पीड़ित परिवारों को अपना समर्थन देने का वचन देता हूं।’’
उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को दुष्प्रचार बताकर खारिज कर दिया कि उन्होंने दूसरे राज्यों में कथित रूप से मारे गए या उत्पीड़न के शिकार प्रवासी श्रमिकों के परिवारों से मुलाकात नहीं की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों को गुमराह करने का विपक्ष का एक प्रयास है। मैं हर मामले की लगातार निगरानी कर रहा हूं। हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बंगाल से बाहर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने परेशानियों का सामना कर रहे लोगों से प्रशासन से संपर्क करने का आह्वान किया।
एक दिन पहले, अभिषेक बनर्जी ने जिले में एक बैठक में कहा था कि पठान, मृतक अलीउद्दीन शेख के परिवार से मुलाकात करेंगे।
बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष इस मामले को उठाया है, ताकि इस घटना की जांच की जा सके और प्रवासी श्रमिक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
