scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशकल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना ने एक सीट से भाजपा से बाजी मारी

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना ने एक सीट से भाजपा से बाजी मारी

Text Size:

ठाणे, 17 जनवरी (भाषा) कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के चुनावों में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें शिवसेना ने महायुति के अपने सहयोगी दल को एक सीट से हरा दिया।

शुक्रवार को अंतिम मतगणना के अनुसार, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 122 सदस्यीय महानगरपालिका में 52 सीट जीतीं, जबकि भाजपा 51 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

केडीएमसी के चुनाव विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शिवसेना (उबाठा) 11 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को पांच सीटें, कांग्रेस को दो सीट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को एक सीट मिली।

किसी भी एक पार्टी के अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार करने में सफल न होने के कारण ये परिणाम आने वाले दिनों में गहन बातचीत और रणनीतिक चर्चाओं की संभावना को दर्शाते हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं में से मुंबई समेत 25 में सत्ता हासिल कर ली है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments