चंदौली (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प. दीन दयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम यादव (35) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी भूड़कुड़ा गांव के सामने लेवा-इलिया मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि हादसे में विनोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नीलम यादव ने कुछ ही देर बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
