नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक औसतन करीब 30.89 फीसदी मतदान किया गया है. ये हाल तब है जब सूबे के बड़े- बड़े अभिनेता- अभिनेत्री और खिलाड़ियों ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है और लोगों से मतदान करने की अपील भी की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ दोपहर बांद्रा (पश्चिम ) में मतदान करने पहुंचे.
मास्टर ब्लास्टर ने युवाओं और लोगों से गुजारिश की कि ‘वह अपने घरों से निकलें और मतदान करें.’
The polling percentage across 288 Assembly Constituencies in Maharashtra is 30.89% till 1 pm. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/YoAWRuKggC
— ANI (@ANI) October 21, 2019
सचिन ने कहा वरिष्ठों से सीखें मतदाता
सचिन तेंदुलकर ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों से गुजारिश है खासकर युवाओं से गुजारिश है कि वह अपने घरों से मतदान के लिए निकलें. हमारा एक मत हमारा कल बदल सकता है. आप जिसे भी सपोर्ट करते हैं, जिस पार्टी या नेता पर आपको विश्वास है आप उन्हें वोट दें.’
फिर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से कमिटमेंट सीखने की बात कही. तेंदुलकर ने कहा कि आज मैं जब पेपर पढ़ रहा था तो मैंने तीन वरिष्ठ नागरिकों के बारे में पढ़ा, जिसमें से एक 94 साल के हैं और व्हील चेयर पर हैं. वह भी वोट डालने की बात कह रहे है. वहीं दूसरे सौ वर्ष के हैं जबकि एक महिला 106 साल की हैं और सभी मतदान करने के लिए आ रहे हैं तो हम युवा क्यों नहीं निकल सकते हैं घर से. यही नहीं तेंदुलकर ने ट्वीट कर लोगों से गुजारिश की कि वह बड़ी संख्या में बाहर निकलें और अपनी मत का उपयोग करें.
Shabana Azmi and Javed Akhtar after casting their vote at a polling booth in Mumbai. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/JQXSL5sxUJ
— ANI (@ANI) October 21, 2019
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में सेलीब्रिटी मतदान करने के लिए घरों से निकले हैं जिनमें, शाह रूख खान पत्नी गौरी खान के साथ आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ, लारा दत्ता अपने पति और खिलाड़ी महेश भूपति के साथ, कैलाश खेर, गोविंदा, प्रेम चोपड़ा, दिपीका पादुकोण, गुलज़ार, रितेश देसमुख, जेनेलिया डीसूजा, माधुरी दीक्षित, शबाना आज़मी, जावेद अख़्तर, रितिक रोशन सहित कई अभिनेता और अभिनेत्री मतदान देने पहुंचे.
Shah Rukh Khan and his wife Gauri cast their votes at polling booth no 177 in Bandra West, Mumbai. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/kp6kt9IYWw
— ANI (@ANI) October 21, 2019
नुकीली चोट दो, वोट दो
288 विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान पर कैलाश खेर ने कहा कि यह एक अच्छा मौका है जब लोग अपना गुस्सा और अपनी खुशी दोनों का इजहार मतदान कर कर सकत हैं. अब समय आ गया है जब आप अपने पसंदीदा नेता का चुनाव कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपने घरों से निकलना होगा.
कैलाश खेर ने कहा हर बुराई पर नुकीली चोट दो, वोट दो, वोट दो.
अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ मतदान करने पहुंचे और कहा, चुनाव हमारा अधिकार है, आज मतदान है अपने अधिकार का उपयोग करें.
वहीं प्रेम चोपड़ा ने कहा कि आपको जिस पार्टी और जिस नेता को वोट देना है वोट दें, अगर आपने वोट नहीं दिया तो कल आप पछताएंगे.
वहीं प्रेम चोपड़ा ने मुंबई के विकास के साथ साथ गडढ़ों की तरफ नेताओं का ध्यान खींचा. और कहा कि भारी बारिश में जिस तरह से गड्ढों में पानी भर जाता है और इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह सारे गडढे भरे जाने चाहिए.
बता दें कि सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होनी हैं. मुंबई में 1537 स्थानों पर 9, 894 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं . मुंबई में 97.72 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं.
इस विधानसभा चुनाव में भाजपा 164 सीटों पर, जबकि 126 सीटों पर शिवसेना चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 147 विधानसभा क्षेत्रों में और एनसीपी के 121 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि 3237 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला किया जा रहा है.