जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए छल का इस्तेमाल पार्टी की मुख्य रणनीति बन गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबीजी रामजी)’ जागरूकता अभियान महज एक दिखावा है और इसका उद्देश्य जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना है।
जूली ने कहा, “महात्मा गांधी का नाम हटाने के प्रयास भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाते हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने करोड़ों गरीबों को रोजगार का अधिकार सुनिश्चित किया था, जबकि भाजपा योजनाओं का नाम बदलने और भगवान राम का राजनीतिक लाभ उठाने में लगी है।”
मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर चिंता जताते हुए जूली ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से कांग्रेस समर्थकों के नाम हटाने की कोशिश की गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सजगता से इनका षडयंत्र कामयाब नहीं हो पाया, अब इस षडयंत्र में निर्वाचन आयोग भी शामिल हो गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा, “राजस्थान में बिना आवश्यकता के ही एसआईआर में आपत्ति की तारीख बढ़ा दी गयी है।”
भाषा बाकोलिया राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
