भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामले सामने आने के बाद निगरानी प्रणाली को और मजबूत कर दिया है।
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल की दो नर्सों में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका उपचार जारी है।
महालिंग ने बंगाल में वायरस के मामलों के बाद स्थिति और निवारक उपायों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि राज्य में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी हमने खासकर पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में अपनी निगरानी प्रणाली को मजबूत कर दिया है।’’
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने, संदिग्ध मामलों का तुरंत पता लगाने और सूचना देने, अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, पीपीई किट और चिकित्सा उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
