scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशउत्तरी सिक्किम में घूमने गई कोलकाता की एक महिला की तबियत बिगड़ने से मौत

उत्तरी सिक्किम में घूमने गई कोलकाता की एक महिला की तबियत बिगड़ने से मौत

Text Size:

गंगटोक, 16 जनवरी (भाषा) कोलकाता की रहने वाली 47 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम के अधिक ऊंचाई वाले इलाके में छुट्टियां मनाने के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महिला अपने परिवार के साथ हिमालयी राज्य में छुट्टियां मनाने आई थी। उन्होंने बताया कि लाचुंग पहुंचने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कई बार उल्टी भी हुई। अधिकारियों के मुताबिक, इस हालत के बावजूद महिला बृहस्पतिवार को 15,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित ‘जीरो पॉइंट’ पर घूमने गई।

‘जीरो पॉइंट’ आम तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई पर स्थित ऐसे स्थान होते हैं जहां से इलाके का विहंगम मनोरम दृश्य स्पष्ट नजर आता है।

अधिकारियों ने बताया कि रात लगभग दो बजे, उनमें ऊंचाई पर होने वाली बीमारी के गंभीर लक्षण दिखाई दिए और उन्हें तुरंत लाचुंग आर्मी फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि क्योंकि लाचुंग भी 9,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यह संदेह है कि मृत्यु का कारण अधिक ऊंचाई के कारण होने वाली स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती है।

उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments