scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशवैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Text Size:

जम्मू, 16 जनवरी (भाषा) वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को कटरा में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा और अन्य इंतजामों की समीक्षा की, जिसमें बहुस्तरीय सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यात्रा के सुचारू संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की कटरा स्थित आध्यात्मिक विकास केंद्र में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने रियासी जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य हितधारकों के समन्वय से तैयारियों की समीक्षा की।

कटरा के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बैठक में मौजूद लोगों को सूचित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह और यात्रा विनियमन के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘इन उपायों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) की तैनाती, समन्वित गश्त और पुलिस, सीआरपीएफ, सेना व अन्य अर्धसैनिक बलों को शामिल करते हुए एक स्तरीय सुरक्षा ग्रिड शामिल है।’

वैश्य ने उपराज्यपाल के निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपराज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कटरा स्थित वैष्णो देवी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments