scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशदिल्ली: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में सियार की मौत मामले में अधिकारी से रेंज प्रभार वापस लिया गया

दिल्ली: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में सियार की मौत मामले में अधिकारी से रेंज प्रभार वापस लिया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) में भालू के बाड़े से एक सियार को निकालने के प्रयास के दौरान दम घुटने से उसकी मौत होने के आरोपों के बीच इस अभियान की देखरेख कर रहे एक अधिकारी से दो रेंज का प्रभार वापस ले लिया गया है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार रेंज 1 और रेंज 2 का प्रभार दो अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर सौंपा गया है।

आदेश में कहा गया है कि इस मामले की जांच पूरी होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

इसमें कहा गया है कि जिस अधिकारी से प्रभार वापस लिया गया है वह क्यूरेटर (शिक्षा) के तौर पर पदस्थ हैं, जबकि दो रेंज का अतिरिक्त प्रभार संविदा पर तैनात सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी (एवीओ) और एक अनुभाग पर्यवेक्षक (एसएस) को सौंपा गया है।

एक क्यूरेटर जानवरों के प्रबंधन, कर्मचारी प्रशिक्षण, शैक्षिक कार्यक्रमों के डिजाइन और चिड़ियाघर के दीर्घकालिक विकास (जैसे प्रजनन कार्यक्रम और नए प्रदर्शन) की योजना बनाने आदि की जिम्मेदारी संभालता है।

दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने हालांकि पहले ‘पीटीआई भाषा’ को बताया था कि उस समय उन्हें ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने कहा था कि संयुक्त निदेशक को आरोपों की जांच करने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि चिड़ियाघर की सूची, ‘डिस्प्ले’ तथा ‘होल्डिंग’ क्षेत्रों में मौजूद सियारों की संख्या वर्तमान में आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल खाती है।

चिड़ियाघर के कर्मचारियों के संघ द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एनजेडपी जांच के दायरे में आ गया है। कर्मचारी संघ के अनुसार, अपने बाड़े से भागा एक सियार हिमालयी काले भालू के बाड़े में घुस गया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि कर्मचारियों ने सियार को बाहर निकालने के लिए मिर्च पाउडर और आग का इस्तेमाल किया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments