(ग्राफ के साथ)
मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14.11 प्रतिशत बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने 983.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि, पिछली सितंबर तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में मामूली गिरावट आई है।
कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन राजस्व बढ़कर 14,393 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13,286 करोड़ रुपये था।
टेक महिंद्रा ने बताया कि तिमाही के दौरान कर प्रावधानों में वृद्धि हुई, लेकिन ‘असाधारण मद’ के माध्यम से 272 करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ। इस दौरान कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 2.9 प्रतिशत बढ़कर 13.1 प्रतिशत हो गया।
नए सौदों के मामले में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया और 1.096 अरब डॉलर के नए सौदे हासिल किए, जो पिछले साल के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक हैं।
भाषा सुमित रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
