scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशतेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी को पुष्पांजलि अर्पित की

तेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी को पुष्पांजलि अर्पित की

Text Size:

हैदराबाद, 16 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत एस जयपाल रेड्डी की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

रेवंत रेड्डी ने अपने कुछ मंत्रिमंडल सहयोगियों, कांग्रेस सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ स्फूर्ति स्थल पर जयपाल रेड्डी की 84वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री आदिलाबाद जिले के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने भोरज मंडल के हाथीघाट गांव में चनाका कोरटा पंपहाउस के उद्घाटन और मुख्य नहरों में पानी छोड़ने सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेवंत रेड्डी निर्मल जिले में सदरमट्ट बैराज के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे, जिसके बाद एक जनसभा होगी।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments