जमशेदपुर, 16 जनवरी (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक पिकअप वाहन के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन बृहस्पतिवार को तुरियाबेड़ा में आयोजित टुसु मेले से लौट रहा था। जमशेदपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद पिकअप वाहन सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर से जा टकराया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को स्थानीय एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
भाषा
ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
