scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में धान खरीदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

13 जनवरी तक 105.14 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, ₹23,448 करोड़ का भुगतान.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे धान खरीदी महाअभियान ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. 13 जनवरी 2026 तक राज्य में 17,77,419 किसानों से 105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को ₹23,448 करोड़ की रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया गया है. यह 13 जनवरी तक की अब तक की सबसे अधिक खरीदी और भुगतान है.

पिछले वर्षों की तुलना में यह आंकड़ा कहीं अधिक है. वर्ष 2020-21 में इसी अवधि तक 72.15 LMT, 2021-22 में 68.77 LMT और 2022-23 में 97.67 LMT धान की खरीदी हुई थी. सरकार का कहना है कि पारदर्शी व्यवस्था और समयबद्ध भुगतान से किसानों का भरोसा बढ़ा है.

राज्य सरकार ने धान भंडारण में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए शून्य सहनशीलता नीति अपनाई है. सरकार का संकल्प है कि हर पात्र किसान से हर दाना खरीदा जाएगा और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: राहुल को ‘थलाइवा’ बनाना और विजय का समर्थन: तमिलनाडु में कांग्रेस का DMK को सियासी संकेत


 

share & View comments