scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशनिकाय चुनाव: नकदी बांटने के संदेह में उम्मीदवार के पति पर हमला करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

निकाय चुनाव: नकदी बांटने के संदेह में उम्मीदवार के पति पर हमला करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Text Size:

नांदेड़, 14 जनवरी (भाषा) नांदेड़ में नगर निकाय चुनाव लड़ रही कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर मतदाताओं को नकदी बांटने के संदेह में किये गए हमले के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता शिवाजी भालेराव और उनके दोस्त ज्ञानेश्वर कांबले पर मंगलवार को भाग्यनगर इलाके में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह से सात लोगों के एक समूह ने हमला किया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों द्वारा चुराए गए 10 हजार रुपये बरामद किए।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments