गुवाहाटी, 14 जनवरी (भाषा) असम की प्रमुख पाक्षिक पत्रिका ‘प्रांतिक’ के संपादक और प्रकाशक प्रदीप बरुआ का बुधवार शाम वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बरुआ की उम्र 88 वर्ष थी और उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।
बरुआ कुछ समय से बीमार थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया।
वह असम ट्रिब्यून समाचार पत्र समूह के संस्थापक राधा गोविंद बरुआ के सबसे छोटे बेटे थे।
उनके बड़े भाई और असम ट्रिब्यून के प्रबंध संपादक प्रफुल्ल गोविंदा बरुआ का निधन ठीक एक महीने पहले 14 दिसंबर को हुआ था।
प्रदीप बरुआ ने वर्ष 1981 में ‘प्रांतिक’ की स्थापना की थी और प्रख्यात फिल्म निर्माता और साहित्यकार, स्वर्गीय भाबेंद्र नाथ सैकिया को इसका पहला संपादक बनाया था।
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
