scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशकाजीरंगा में बाघ का शव मिला

काजीरंगा में बाघ का शव मिला

Text Size:

तेजपुर, 14 जनवरी (भाषा) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य के विश्वनाथ वन्यजीव प्रभाग से एक नर बाघ का शव बुधवार को बरामद किया गया। उद्यान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रभाग के पूर्वी रेंज के अंतर्गत गोपालजरानी शिकार रोधी शिविर और थूटे चापोरी के गार्ड द्वारा नियमित गश्त के दौरान करीब दो से तीन साल के इस बाघ को देखा।

अधिकारियों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार शव का निपटान करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

पशु चिकित्सकों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मृत्यु प्राकृतिक कारणों से या आपसी संघर्ष में लगी चोटों के कारण हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध शिकार के कोई संकेत नहीं मिले।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments