scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेललगातार चौथी जीत के साथ कलिंगा लांसर्स शीर्ष पर

लगातार चौथी जीत के साथ कलिंगा लांसर्स शीर्ष पर

Text Size:

रांची, 14 जनवरी (भाषा) अलेक्जेंडर हेंडरिक्स के गोल की मदद से कलिंगा लांसर्स ने हैदराबाद तूफांस को 1 . 0 से हराकर पुरूष हॉकी इंडिया लीग में अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला था । तूफांस ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी तो लांसर्स ने गोल पर अधिक हमले बोले ।

लियाम एंडरसन को शुरूआती मिनटों में ही गोल करने का मौका मिला लेकिन जीन पॉल डेन्नेबर्ग ने उसे नाकाम कर दिया । दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन गोल नहीं हो सके ।

लांसर्स के लिये हेंडरिक्स ने 40वें मिनट में गोल दागा जो इस सत्र में उनका पांचवां गोल था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments