मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत बढ़कर 5,073 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय 0.95 प्रतिशत बढ़कर 9,328 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि ऋण वृद्धि पूरी बैंकिंग उद्योग की 7.13 प्रतिशत की दर से कम रही और शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.15 प्रतिशत घटकर 2.76 प्रतिशत रहा।
इसकी जमा वृद्धि दर 3.36 प्रतिशत रही जो बैंकिंग प्रणाली की वृद्धि दर से काफी कम है।
समीक्षाधीन तिमाही के लिए गैर-ब्याज आय में 2.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,541 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
