रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर अंचल के समग्र विकास पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद समाप्ति के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल, बिजली और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने सचिवों को बस्तर का दौरा कर योजनाओं की जमीनी प्रगति की समीक्षा करने और सभी विभागों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए.
बैठक में पेयजल, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, पर्यटन विकास, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए ताकि बस्तर का संतुलित और टिकाऊ विकास सुनिश्चित किया जा सके.
