scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश में ओलंपिक शैली के खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का शुभारंभ, 1.50 लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

मध्यप्रदेश में ओलंपिक शैली के खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का शुभारंभ, 1.50 लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब खेलों का हब बन चुका है और इस आयोजन से खिलाड़ियों को नई पहचान और अवसर मिलेंगे.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने गेम्स का लोगो, टी-शर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट लॉन्च किया. प्रदेशभर के 10 संभागों से लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी 13 से 31 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

खेल मंत्री विश्वास सारंग सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. राज्य स्तरीय विजेताओं को कुल 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिताएं ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित होंगी. खेलों में हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, योगासन और कई अन्य खेल शामिल हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब खेलों का हब बन चुका है और इस आयोजन से खिलाड़ियों को नई पहचान और अवसर मिलेंगे.

share & View comments