scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलअरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव में भाग लिया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव में भाग लिया

Text Size:

ईटानगर, 14 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के.टी. परनाइक ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ईटानगर में आयोजित रंगारंग पतंग उत्सव में भाग लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल सचिवालय द्वारा आयोजित इस उत्सव में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिससे एक सौहार्दपूर्ण और समावेशी वातावरण का निर्माण हुआ।

बयान में कहा गया है कि मकर संक्रांति के दौरान देश के कई स्थानों पर पतंग उड़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसका गहरा सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक महत्व है।

बयान में कहा गया है कि आकाश में रंग-बिरंगी पतंगों का दृश्य स्वतंत्रता, बढ़ती आकांक्षाओं और समृद्धि, सद्भाव एवं खुशी की सामूहिक आशा का प्रतीक है।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments