scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशठाणे: रिश्वत मांगने के आरोप में सरकारी अधिकारी और दो अन्य गिरफ्तार

ठाणे: रिश्वत मांगने के आरोप में सरकारी अधिकारी और दो अन्य गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध गतिविधियों में शामिल एक ट्रेडिंग कंपनी के आरोपी मालिक से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में एक सरकारी अधिकारी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को रिश्वत मांगने के आरोप में कोंकण मंडल (सीबीडी बेलापुर) के उपायुक्त (आपूर्ति) अनिल सुधाकर तकसाले (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही, इस अपराध में शामिल होने के आरोप में साई प्रतिम माधव (42) तथा राजा गणेश थेवर (52) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता चावल का व्यापारी है। 30 दिसंबर 2025 को भिवंडी में छापेमारी के बाद, खाद्यान्न के अवैध भंडारण के संबंध में व्यापारी और उसके साझेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

ठाणे के एसीबी के निरीक्षक सचिन मोरे ने बताया, ‘आरोपी तकसाले ने मामले में मदद के लिए कथित तौर पर ‘गुड लक’ राशि के रूप में पांच लाख रुपये तथा मासिक किस्त के रूप में अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये भी मांगे थे।’

उन्होंने बताया, ‘तकसाले ने यह मासिक किस्त, व्यापारी के खिलाफ चल रहे मामले में मदद करने और यह सुनिश्चित करने के लिए मांगी थी कि भविष्य में उसका व्यवसाय पुलिस के हस्तक्षेप के बिना चलता रहे।’ मोरे ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पांच जनवरी को एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद नवी मुंबई के एक होटल में जाल बिछाया गया, जहां एक आरोपी को अधिकारी की ओर से पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में तकसाले को कोंकण भवन स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तकसाले के खिलाफ सीबीडी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments