scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअसम: भूपेन हजारिका के भाई और मशहूर गायक समर हजारिका का निधन

असम: भूपेन हजारिका के भाई और मशहूर गायक समर हजारिका का निधन

Text Size:

गुवाहाटी, 13 जनवरी (भाषा) दिग्गज गायक भूपेन हजारिका के सबसे छोटे भाई और प्रख्यात असमिया संगीतकार समर हजारिका का मंगलवार को निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समर हजारिका कुछ समय से बीमार थे और हाल में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वह 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

वह 10 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उन्होंने रेडियो, एल्बम और फिल्मों के लिए गीत गाए थे और संगीत दिया था।

उन्होंने परिवार की समृद्ध संगीत विरासत को आगे बढ़ाने में, विशेष रूप से भारत रत्न से सम्मानित अपने बड़े भाई की विरासत को, मानवता और सार्वभौमिक भाईचारे के गीतों के माध्यम से आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने समर हजारिका के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उनकी भावपूर्ण आवाज हर अवसर को रोशन कर देती थी और उन्होंने असम के सांस्कृतिक परिदृश्य में अमिट योगदान दिया। उन्होंने सुधाकांत डॉ. भूपेन हजारिका की समृद्ध विरासत को भी आगे बढ़ाया और उनकी जन्म शताब्दी मनाने के हमारे प्रयासों में व्यापक योगदान दिया।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “उनके निधन से असम ने एक और स्वर्णिम आवाज खो दी है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “ उरुका (माघ बिहू पर्व का दिन) के दिन प्रख्यात गायक के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों और आत्माओं को मोह लिया थ।”

मंत्री ने कहा कि असमिया संगीत में उनका योगदान अमर रहेगा और हमेशा याद रखा जाएगा।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments