scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशजर्मनी के चांसलर बेंगलुरु पहुंचे

जर्मनी के चांसलर बेंगलुरु पहुंचे

Text Size:

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कर्नाटक के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

आईटी शहर बेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान मर्ज अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अदुगोडी में जर्मन प्रौद्योगिकी कंपनी बॉश के भारतीय मुख्यालय का दौरा करने वाले हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इसके बाद वह प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान के नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (सीईएनएसई) जाएंगे और फिर वापसी के लिए बेंगलुरु से विमान में सवार होंगे।

जर्मनी के चांसलर के तौर पर मर्ज की यह एशिया की पहली यात्रा है।

सोमवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मर्ज की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने 19 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक रोडमैप और उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से संबंधित एक अन्य समझौता शामिल है। दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक अलग समझौता भी किया गया।

मोदी और मर्ज ने सोमवार सुबह अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने गुजरात के प्रसिद्ध पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया। जर्मन चांसलर ने गांधीनगर के पास स्थित प्रतिष्ठित बावड़ी ‘अदलज नी वाव’ की भी यात्रा की।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments